कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला स्थित केशव प्लाजा में प्रदेश सरकार द्वारा पुस्तक पुरस्कार से सम्मानित क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार एवं मानस रत्न डा. अम्बिकेश त्रिपाठी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह को लेकर कवि सम्मेलन में भी रचनाकारों ने राष्ट्रीयता की धार को अपनी ओज भरी रचनाओं को स्वर देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. डीपी ओझा एवं विचारक गौरव विवेक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रख्यात साहित्यकार आचार्य अनीस देहाती की अध्यक्षता मे हुए आयोजन मे अतिथियो ने मानस रत्न कविवर डॉ0 अंबिकेश त्रिपाठी को अंगवस्त्रम तथा माल्यार्पण एवं सम्मान चिन्ह प्रदान कर करतल ध्वनियो के बीच अलंकृत किया। कार्यक्रम के संयोजक कौशिल्यापुर प्रधान ददन सिंह, समाजसेवी रामचंद्र तिवारी व रामकृष्ण तिवारी एवं जीतेन्द्र सिंह ने कवि सम्मेलन मे कविताआंे की मनमोहक प्रस्तुतियां देने वाले दूरदराज के जिलों तथा स्थानीय क्षेत्र से आये कवियों व कवयत्रियों को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सीओ रामसूरत सोनकर ने साहित्यकारों से समाज मे अमन व शांति के लिए वातावरण के सृजन में लेखन के योगदान का आहवान किया। शिक्षाविद डा. डीपी ओझा ने भी साहित्य और समाज की उपादेयता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार हरि बहादुर सिंह हर्ष ने आयोजन को ऊंचाईयां प्रदान करते दिखे। कवि सम्मेलन में आगरा से निभा चौधरी, सुल्तानपुर के अभिमन्यु तरंग, प्रयागराज के शिवम भगवती, अतुल सिंह, परवाना प्रतापगढ़ी, संतोष विद्रोही, सत्येंद्र सिंह सौम्य, रायबरेली के केएन सिंह ने काव्यपाठ करते हुए जहां सामाजिक विसंगतियों को कुदेरा वहीं राष्ट्रीय एकता तथा वतन परस्ती को लेकर भी प्रभावी जागरूकता दी। इस मौके पर राकेश सिंह, अशोक सिंह, अर्जुन जायसवाल, गोविंद केसरवानी, डा. प्रणव मिश्र, त्रिवेणीपाल त्रिपाठी, अरूण सिंह, डा. अजय मिश्र, देवी प्रसाद मिश्र, शेर बहादुर इंसान आदि रहे। आभार प्रदर्शन जितेन्द्र सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ