वेदव्यास त्रिपाठी
रायबरेली जनपद के लालगंज बैसवारा तहसील मे आगामी बार कांन्सिल आफ यू०पी० के चुनाव के लिये जूनियर बार एसो० पुरा • प्रतापगढ़ के पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र (जे०पी०) एडवोकेट ने अधिवक्ताओं से मुलाकात करके प्रथम वरीयता वोट की अपील की • और अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया। जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से लालगंज वैसवारा एसो.के अध्यक्ष शेर बहादुर यादव, वरिष्ठ उपाध्म राम नारायन श्रीवास्तव, पुष्यमित्र शर्मा, एडवो. विनय सिंह भर्दैरिया, इन्द्रराज यादव, संजय सिंह एडवोकेट, अनुपम सिंह, ज्ञानेद्र कुमार यादव, सुरेश कुमार एडवोकेट, मोहित श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट शामिल थे। जनसम्पर्क के बाद पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र (जे०पी०) एडवोकेट ने सेन्टल बार एसो0 सलोन
के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो० तारिक, उपाध्यक्ष जे.एन. सिंह, महामंत्री संजय सिंह, कोषाध्यक्ष लल्लन बर्मा सहित समस्त नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी तथा आगामी वार काउंसिल के चुनाव के लिये प्रथम बरीयता वोट तथा सहयोग की अपील की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ