अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी के छात्र छात्राओं को गुरुवार को गुड टच तथा बैड टच के विषय में व्यावहारिक जानकारी दी गई ।
23 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0 एवं यू0के0जी0 के बच्चों को ‘‘गुड टच तथा बैड टच‘‘ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम नर्सरी अध्यापिका पूनम चौहान, एल0के0जी0 अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव तथा यू0के0जी0 अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव की देख रेख में किया गया। ‘‘गुड टच तथा बैड टच‘‘ पर नर्सरी अध्यापिका पूनम चौहान ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि हमारे शरीर के किस भाग को छूने पर हमें अच्छा या बुरा लगता है। यह हमारे बच्चे बिना ज्ञान के नही समझ पाते। छोटे बच्चे सामान्यतः इस शोषण का ज्यादा से ज्यादा शिकार हो जाते है, जो कि उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास में अवरोधक होते है। इसी बात पर एल0के0जी0 कक्षा अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव ने बच्चों से कहा आप सभी को अपने आस-पास के सभी लोगों से जागरूक रहना चाहिए। वह चाहे हमारे घर के हो या बाहर के हो, शोषण सभी जगहों पर होता है। इसी क्रम में यू0के0जी0 अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव ने बच्चों के विभिन्न अंगो को छूते हुए बताया कि क्या गुड टच है क्या बैड टच है। बच्चे बडे उत्साह के साथ गुड तथा बैड टच के अन्तर को समझा तथा बताया। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय ने किड्स जोन में जाकर सभी बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि इस समाज मे चाहे लड़का हो या लड़की सभी का शारीरिक तथा मानसिक शोषण किया जा रहा है। अगर बच्चे को बचपन से ही विद्यालय मे अध्यापकों के माध्यम से तथा घर पर माता-पिता के माध्यम से सही तथा गलत का ज्ञान दिया जाये तो वह इस शोषण से बच सकते है। बच्चा चाहे छोटा हो या बड़ा उसे सही तथा गलत का ज्ञान होना चाहिए। हमारी सरकार भी गुड टच तथा बैड टच से सम्बन्धित न जाने कितने कार्यक्रमों का नुक्कड़ नाटक तथा भाषण के माध्यम संचालित कर रही है। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों के बीच में जाकर सभी अध्यापिकाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आप लोगों के द्वारा छोटे बच्चों को सही गलत का ज्ञान जो कराया जा रहा है वह अत्यन्त सराहनीय है । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव तथा उर्वशी शुक्ला उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ