अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में शनिवार को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एवं रिसर्च एथिक्स विषय पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । 24 फरवरी को एम एल के पी जी महाविद्यालय के सभागार मे इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एवं रिसर्च एथिक्स विषय पर दो दिवसीय नैशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ किया गया । यह कॉन्फ्रेंस आईक्यूएसी, एनएएसी बैंगलोर एवं एनआईपीएएम, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है । इस नैशनल कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न भागों एवं विश्वविद्यालय के अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इकनॉमिक विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा ने किया । उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान बौद्धिक संपदा एवं उसके सरंक्षण के तमाम बिंदुओं को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जोड़ते हुए विस्तृत चर्चा की । गोरखपुर से आए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर अश्विनी मिश्रा ने पेटेंट और इंडस्ट्रियल डिजाइन के महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया । वाणिज्य मंत्रालय नयी दिल्ली से आए हुए डॉ राजू तिवारी ने छात्रों के साथ परिचर्चा करते हुए पेटेंट और कॉपी राइट के बारे मे बताया । साथ ही इससे संबंधित रोजगार के अवसरों की भी जानकारी दी । कॉन्फ्रेंस के आयोजन से छात्र छात्राओं के बीच काफी उत्साह रहा तथा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।
प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहंता ने अतिथियों का स्वागत किया । प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने इस सेमिनार में पधारे हुए डेलिगेट्स का धन्यवाद दिया। स्वदेश भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ