वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला कचेहरी में ऑल इंडिया रुरल बार एसोसिएशन की बैठक रुलर्स बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा एडवोकेट की अध्यक्षता मैं हुई। जिसका संचालन जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमले पर ऑल इंडिया रूरल बार द्वारा पूर्व में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला एडवोकेट द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लगातार ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा जाता रहा है। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा यह कानून बनाये जाने में अनदेखी की जा रही है। बैठक में कहा गया कि सरकार की लापरवाही से अधिवक्ताओं पर लगातार हमले तथा अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है तथा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। रूरल बार द्वारा पुरजोर मांग की जा रही कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू किया जाए। बैठक में वकीलों ने प्रयागराज के अधिवक्ता उमेश पाल की जघन्य हत्या के विरोध में सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिए जाने का एलान किया गया है। वहीं ऑल इंडिया रुरल बार एसोसिएशन द्वारा मांग की गयी है कि अधिवक्ता उमेश पाल के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके ऊपर कठोर से कठोरतम कार्यवाही करें अन्यथा प्रदेशभर के अधिवक्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे बैठक में ऑल इंडिया रूरल बार के पदाधिकारी उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, मनीष सिंह, दिव्यंत सिंह, आसिफ सिद्दीकी, जितेंद्र सिंह भोले, शिव नायक सिंह, राहुल गुप्ता, सचिंद्र सिंह, अमजद, अरुण सिंह, राजू सद्दाम, प्रशांत सिंह बंटी, आशीष श्रीवास्तव, शक्ति सिंह, राहुल उमरवैस्य, शिवम सिंह एडवोकेट, मनोज कुमार, कौशलेंद्र सिंह, रतन, अरुण पासवान आदि अधिवक्तागण आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ