कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम मे अटठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव की सफलता को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं महोत्सव की संयोजिका आराधना मिश्रा मोना ने रामपुरखास की जनता तथा कार्यकर्ताओ व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ प्रशासनिक सहयोग के लिए जिला प्रशासन का भी आभार जताया है। इधर तीन दिवसीय एकता महोत्सव की सफलता को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों के चेहरे पर मंगलवार को प्रसन्नता देखी गयी। महोत्सव मे सांस्कृतिक संध्या मे बाबा धाम मे उमडी भीड़ की चर्चा धाम परिसर से लेकर आसपास की बाजारों व यहां तहसील परिसर मे भी लोगों की जुबान पर चढ़ी दिखी। लोगों मे महोत्सव के प्रति लगाव के साथ सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना के बेहतरीन प्रबन्धनों को सराहा जा रहा दिख रहा है। वहीं लोगों की नजर मे महोत्सव मे उमडी भीड बाबा के प्रति आस्था के साथ लोगों के मन मे प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना की अपार लोकप्रियता भी आंकी जा रही है। महोत्सव में चोटी के कलाकारों का जादुई प्रदर्शन जहां अभी भी लोगों के दिलोदिमाग पर छाया हुआ है। वहीं सांस्कृतिक रंगमंच से गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र की भी लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की सफलता विधायक मोना के नाम कलाकारो के बेहतरीन चयन मे भी आंकी जा रही है। भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह ने सुपरस्टार रवि त्रिपाठी के संयोजन में अटठाईसवें महोत्सव के धमाल की यादगार पारी भी सांस्कृतिक रंगमंच को रोमांचित कर उठी दिखी। इस वर्ष का भी अटठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव सफलता की अमिट छाप छोड गया है। वहीं महाशिवरात्रि पर प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना का बाबा के धाम पर पर्यटन विकास का करोडो का पैकेज भी श्रद्धालुओं का मन मगन किये हुए है। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से बाबा धाम मे जिले की सई नदी पर पहले बनने वाले करोडो के रीवर फ्रन्ट का पैकेज श्रद्धालुओं मे खास आकर्षण की चर्चा की रंगत लिये है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ