Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टीबी के मरीजों को जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार निःशुल्क

 


वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला ने बताया है कि प्रधानमंत्री जी की पहल पर देश को वर्ष 2025 तक टी0बी0 मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने के लिये हर स्तर पर प्रयास जारी है। इसी के तहत शीघ्र जांच एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में क्षय रोगियों के चिन्हीकरण के लिये क्षय रोग खोजी अभियान (एसीएफ) के द्वितीय चरण में 23 फरवरी से 05 मार्च तक अभियान चलाया जायेगा। समुदाय के लोग अभियान के दौरान पहुॅचने वाली टीम को सहयोग करें तथा लक्षणों के बारे में सही जानकारी प्रदान करें। उन्होने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को 02 सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, बुखार, वजन कम हो रहा है, भुख का न लगना बलगम के साथ खून आना आदि ये प्रमुख लक्षण है। इस बार जिले में क्षय रोगी खोजी अभियान जनपद के सभी ब्लाक में चलाया जा रहा है जिसके लिये 272 टीम बनायी गयी है जिसमें जनपद की कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत 6.93 लाख लोगों ने टी0बी0 के लक्षणों की जांच की जायेगी तथा सर्वे टीम द्वारा लक्षणयुक्त मरीजों के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिये भेजेगें। क्षय रोग की पुष्टि होने पर टीबी का उपचार प्रारम्भ किया जायेगा। टीबी के मरीजों को जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों/टी0बी0 यूनिट पर उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। टी0बी0 के मरीजों को सरकार द्वारा मिलने वाली निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 500 रूपये प्रतिमाह उपचारित होने तक डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में स्थानान्तरित किया जाता हैं। सभी क्षय रोग के मरीजों को अपना बैंक डिटेल सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जमा कर इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे