राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा टिकरिया में स्थित तालाब पर बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों ने पक्षी जागरूकता अभियान के तहत मनाया वर्ड फेस्टिवल विश्व वेटलैंड दिवस।
पंडरी कृपाल रेंज के वन दरोगा नन्द गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि सभी लोग पक्षियों से प्यार करें उनके लिए अपने लाँन और घरों में कृतिम घोसले बनाएं छत पर उनके लिए खास तौर पर हर दिन पानी और दाना रखें और अपने बच्चों को पक्षियों के बारे में अवगत कराएं।
उन्होंने बताया कि पक्षी जागरूकता अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत टिकरिया में स्थित तालाब पर किया गया। वन दरोगा नन्द गोपाल श्रीवास्तव ने ग्राम वासियों से एक-एक पौधा लगाने का अपील किया और वन विभाग की टीम ने मिठाई खिलाकर लोगों का मुंह मीठा किया।
इस मौके पर वन दरोगा नन्द गोपाल श्रीवास्तव के अलावा वन विभाग के अन्य कर्मचारी व ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ