मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! जनपद के तरबगंज तहसील का है जहा पर किसानों के प्रदर्शन का एक नया ढंग देखने को मिला है। किसानों ने छुट्टे जानवरों से परेशान होकर शासन-प्रशासन से खूब गुहार लगाई पर किसानों का कोई सुनने वाला नही सामने आया। तब किसानों ने एक अहम कदम उठाया और सभी ने इकट्ठा होकर आस पास के सभी छुट्टा आवारा जानवर को हांक कर तरबगंज तहसील मे कर दिया। जिससे प्रशांसन हरकत मे आया और उप जिला अधिकारी तरबगंज मौके पर पहुचे और किसानों से मिले व उनकी समस्याएं सुनी। और जल्द समाधान की बात कही लेकिन किसानों को प्रशासन पर कोई विश्वास नही रहा और सभी ने जानवरों को तहसील मे ही तब तक बन्द रखने की बात कही जबतक उनकी समस्याओ का समाधान नही हो जाता
इसी प्रकार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छुट्टा आवारा पशुओ से किसान परेशान है किसानों द्वारा बोई गई गेहूं की फसल व अन्य फसलों को यह छुट्टा आवारा पशु चरकर बर्बाद कर रहे हैं और किसान देखते रह जाते हैं मनकापुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम गढ़ी निवासी सुरेश कुमार तिवारी ने छुट्टा पशुओं से परेशान होकर एसडीएम मनकापुर से दूरभाष शिकायत की लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुआ इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी छुट्टा आवारा पशुओं का आतंक बरकरार है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ