Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को सेवानिवृत्त पर दी गई विदाई


कमलेश

बिजनौर:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र धामपुर जनपद बिजनौर(  उत्तर प्रदेश) में आज 28 फ़रवरी 2023 दिन मंगलवार को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात श्रीमति ओमवती चौहान को आज समस्त स्टाफ द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई पार्टी दी गई ।इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0के0 स्नेही की अध्यक्षता में  श्रीमती राजेश्वरी देवी ने  ओमवती  को माल्यार्पण कर ओर एक सोने की अंगूठी पहनाकर और गरम शॉल उड़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। कोविड के समय भी इन्होंने अपनी सेवाएं पूरे जनमानस को  पहुंचाई थी। डॉ0 स्नेही ने बताया कि  ओमवती  ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में करीबन 36 साल 9 महीने 8 दिन नौकरी की हैं। उन्होंने अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य किए अपने जीवन काल में ही उन्होंने धामपुर के अतिरिक्त 2 साल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहटौर में भी काम किया ।पहली पोस्टिंग अप्रैल 1985 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में  बीएचडब्ल्यू के पद पर ही हुई थी। उनके परिबार में पति के साथ 3 बच्चे है ।इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर बधाई दी। सभा का संचालन  शीशराम ने किया ।सभी कर्मचारियों को बिदाई के बाद लंच भी करवाया गया।इस अवसर पर  श्रीमती रूपधारा एएनएम अध्यक्ष नूरपुर, फार्मासिस्ट  विवेक चौहान,एनएमए  शीशराम , बीएचडब्ल्यू  राहुल कुमार, अंकित कुमार ,डॉ सुशील कुमार, डॉ राहुल कुमार ,डॉक्टर प्रगति,  बीपीएम मनीष चौहान, बीसीपीएम प्रीति सागर, आईओ शालू शर्मा  ,सीता देवी, गीता देवी , महिपाल सिंह के अतिरिक्त समस्त एलएचबी और बीएचडब्ल्यू भी इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे