रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर सनराइज किड्स कान्वेंट विद्यालय में बीर क्रांतिकारी पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। तथा बच्चों को आजाद है आजाद रहेंगे के कहे गये वाक्यों से उनकी जीवनी पर विस्तार से बच्चों को बताया गया। सनराइज के प्रबंधक केएल वर्मा द्वारा बताया कि किसी भी धर्म और मजहब से पहले राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पित रहना पड़ता है। क्योंकि जब राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तब भारत का हर एक नागरिक सुरक्षित रहेगा। श्रद्धांजलि देकर बच्चों ने किताबो तथा मोबाइल पर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की जीवनी पढ़ने का आश्वासन दिया। चंद्रशेखर आजाद अमर रहे, भारत माता की जयकारों के साथ राष्ट्रगान सभा में प्रतिदिन के भांति भाग लिया। आवेश सिद्दीकी, बेबी कौशल, शुभम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शैली गुप्ता शिवानी श्रीवास्तव, आयशा,सिमरन सोनी, ममता पांडेय आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ