कुलदीप तिवारी
प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के संग्रामगढ़ रामपुर ब्लॉक के पास सड़क पर निर्मित प्रवेश द्वार में डंपर की टक्कर से गेट गिर जाने से डंपर के चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के पश्चात लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही संग्रामगढ़ पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और शव को लोगों के सहयोग से मलबे से बाहर निकाला।स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वाले दोनों लोग गंगा एक्सप्रेस वे हाईवे में काम करने वाले थे।आस पास के लोगों ने बताया कि डंपर का ट्राला ऊपर उठा हुआ था। जिससे प्रवेश द्वार में टक्कर लगी और गेट डंपर पर गिर गया। जिससे डंपर का चालक और उसमें सवार एक अन्य मजदूर की मौत हो गई। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ