Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम स्वनिधि एवं दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रोजगार मेले का किया गया आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़़। नगर पालिका परिषद बेल्हा के सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना एवं दीनदयाल अन्त्योदय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक के तहत शहरी क्षेत्र अन्तर्गत चयनित नगर पालिका परिषद बेल्हा के शहरी गरीबों जिनके परिवार की वार्षिक आय रूपये 1 लाख से अधिक न हो उनको स्वरोजगार की स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से अधिकतम 2 लाख का ऋण एवं समूह उद्यम में 10 लाख रूपये बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जाने के प्राविधान है। इस योजना में लाभार्थी द्वारा 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज बैंक को दिये जाने का प्राविधान हैं। बैंकों की प्रचलित दरों का अन्तर ब्याज अनुदान राशि के रूप में विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। इस योजना में सुरेन्द्र कुमार, अंकित, संजय शर्मा, सैफ अली आदि लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। योजनान्तर्गत स्वयं सहायता समूह में 10 से 20 महिलाओं के समूह का गठन किया जाता है। समूहों द्वारा पंचसूत्रों का पालन कराते हुये रिवाल्विंग फण्ड विभाग द्वारा एक बार दिया जाता है। शंकर, महिला शक्ति, नई रोशनी स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड 10 हजार रूपये का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उन्नति, जनकल्याण, सदाफल देव जी, जय भारत व शीतला स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज का प्रमाण पत्र वितरण किया गया।नगर पालिका परिषद/समस्त नगर पंचायतों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत पथ विक्रेता, रेहड़ी, फेरी वालों को रूपये 10 हजार तक की कार्य करने हेतु ऋण की सुविधा बैंकों के माध्यम से प्रदान की जाती है। ऋण वापसी एक वर्ष में 12 मासिक किस्तों के माध्यम से वापस करना होता है। किसी भी प्रकार की बैंक गारण्टी नहीं देय है। समय पर/समय से पहले ऋण वापसी करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी मिलेगी। 200 बार डिजिटल लेनदेन करने पर 50-100 रूपये तक की मासिक कैशबैक मिलेगा, प्रथम ऋण समय से वापसी पर द्वितीय किस्त 20 हजार रूपये व द्वितीय किस्त वापसी पर तृतीय किस्त 50 हजार रूपये ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किया जाता है। लाभार्थियों को क्यूआर कोड वितरण किया गया।रोजगार मेले में डिप्टी कलेक्टर/अतिरिक्त प्रभार परियोजना अधिकारी जितेन्द्र पाल, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक गोपाल शेखर झा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बेल्हा राम अचल कुरील, शहर मिशन प्रबन्धक आनन्द प्रकाश मौर्य सहित बैंकों के प्रतिनिधि व डूडा के कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे