रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जिलाधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार ने तहसील दिवस समाप्त होने के बाद तहसील से निकलते समय उप जिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय, संग्रह कक्ष, अभिलेखागार एवं तहसीलदार कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय का गहन निरीक्षण किया और अभिलेखागार में विशेष गोपनीय एवं खतौनी पर दर्ज होने वाले रजिस्टर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही खतौनी का मिलान भी किया। डीएम ने आपदा प्रबंधन की जानकारी लेते हुए आपदा विभाग का निरीक्षण किया। खतौनी विभाग में डीएम ने खतौनी की निकासी एवं खतौनी पर नामांतरण आदि की जानकारी तथा अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हीरालाल, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, सभी नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ