रजनीश /ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के ग्राम फत्तेपुर में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण नाम की महिमा एवं गुणगान सुनकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। कथा वाचक पंडित जय प्रकाश शुक्ला शास्त्री ने कहा भागवत कथा सभी परिवारों को जोड़ने के साथ संस्कार की शिक्षा देती है। इस जीवन को सुख और आनंदमय जीवन संस्कारित जीवन बनाने का काम श्रीमद भागवत कथा करती है। प्रभु श्रीकृष्ण व श्रीराम ने जो मर्यादा स्थापित की जो संस्कार मनुष्य जाति को सिखाएं उसी संस्कार का प्रभाव है कि आज हर माता पिता श्रीराम व श्रीकृष्ण जैसा पुत्र चाहती है। भागवत कथा हर घर में श्रीकृष्ण को प्रकट करती है और छोटे-छोटे बच्चों को प्रभु राम व कृष्ण जैसे संस्कार अपने हृदय में भरने के लिए प्रेरित करती है। इसीलिए आज समाज में भागवत कथा या रामकथा अत्यंत ही आवश्यक है। कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा के प्रभु श्रीकृष्ण ने अपनी दो माताओं को अपने परमब्रह्म स्वरूप के दर्शन कराए, कथा में गाए गए भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। कथा प्रवक्ता के द्वारा भगवान कृष्ण का सुंदर वर्णन कर श्रद्धालुओं ने संगीतमय भागवत कथा का आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रयाग नारायन श्रीवास्तव, कामिनी श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह, शिखा, विंदु, बबली, सीमा, रोली, अर्चना, रुचि, दिनेश कुमार, विनोद कुमार आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ