रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के ग्राम बलमत्थर पूरेटीका मिश्र में आयोजित शिव पार्वती विवाह महोत्सव रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर अमृतमयी कथा सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम के आयोजक राजदत्त मिश्रा के पैतृक आवास पर ग्राम बलमत्थर में आयोजित संगीतमय कथा के चौथे दिन अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास डा. महीधर शुक्ल के श्री मुख से श्री कृष्ण जन्मोत्सव की अद्भुत व्याख्या का वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास ने कहा कि कृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है द्वापर में बाल योगेश्वर भगवान कृष्ण ने अवतार लेकर जग को अंधेरे से प्रकाश की ओर चलने का संदेश दिया। आयोजन स्थल पर बनाए गये विशाल प्रवचन पंडाल में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु के गगन भेदी राधे राधे के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर राजदत्त मिश्रा डलिहा महाराज, प्रयाग दत्त मिश्रा लल्लन काका, सुभाष मिश्रा, अवधेश मिश्रा, लाल जी मिश्रा, श्याम जी मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, मुकेश, आशुतोष, आकाश, विकास, नवनीत, संस्कार मिश्र सहित अन्य सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। राजदत्त मिश्र ने बताया कि आगामी 18 फरवरी दिन शनिवार को कथा को पूर्णाहुति एवं शिव विवाह महोत्सव की दिव्य झांकी का प्रदर्शन वृन्दावन मथुरा से आए रासलीला के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जायेगा। 19 फरवरी रविवार को ब्रह्मभोज एवं विशाल भंडारा तथा सायंकालीन बेला में वृंदावन के कलाकारों द्वारा भजन संध्या की मनमोहक प्रस्तुति का आयोजन किया जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ