सुनील उपाध्याय
बस्ती। महाशिवरात्रि के अवसर पर जनपद के शिवालयों में जय शिव शंकर के नारे मुझे दे रहे। शिव भक्तों में जलाभिषेक के लिए उत्साह देखने लायक था। बस्ती मंडल मुख्यालय के निकट भदेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी और देखते ही देखते हजारों की संख्या में शिवभक्त एकत्र हो गए। भक्तों ने अपनी श्रद्धा के अनुसार बेलपत्र प्रसाद लेकर पूजा अर्चना की। कई भक्तों ने शिव को जल से स्नान कराने की वजह दूध से अभिषेक किया। इस अवसर पर जगह जगह मेले का आयोजन किया गया।
भद्रेश्वर नाथ मंदिर के अलावा करण मंदिर समेत छरदही स्थित शिव मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी और मेले का भी आयोजन किया गया जहां बाल वृद्ध समेत महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में खरीदारी की । बच्चों ने खिलौने खरीदे जबकि उनके परिवार के बड़े लोगों ने घर की जरूरत के मुताबिक सामानों की खरीदारी की। मेले में खोया पाया कहीं पर भी लगाया गया था। जिससे भीड़ में हो गए बच्चों की तलाश करने में मदद मिल रही थी। सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर प्रशासन द्वारा पुलिस की तैनाती की गई थी जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ