अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के नन्हे-मुन्ने बच्चों को शनिवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद गुब्बारे, खिलौने, क्राफ्ट तथा गिफ्ट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0, तथा यू0के0जी0 परीक्षा के अन्तिम दिन बच्चों को गुब्बारे, टॉफी तथा शिक्षिकाओं के हाथों द्वारा बने हुए विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट गिफ्ट के रूप में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी द्वारा वितरित किया गया। बच्चे सभी चीजों को पाकर के ब्राजील संगीत के धुन पर मंत्र मुग्ध हो करके नृत्य करने लगे। कक्षा-नर्सरी की कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान ने अपने हाथों द्वारा बने हुए छोटे-छोटे गिफ्ट नर्सरी के बच्चों को दिया। तत्पश्चात् नर्सरी से बच्चों को बताया कि अब आप सब कक्षा-नर्सरी से कक्षा- एल0के0जी0 मे जा रहे है, आप सभी को हमारी तरफ ढेरों सारी शुभकामनाएं हैं। इतना कहकर वह भावविभोर हो उठीं। कक्षा- एल0के0जी0 की कक्षा अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव अपने कक्षा के बच्चों के साथ ब्राजील के धुन पर नृत्य करते हुए उनकी आँखो से खुशी के आँसू छलक उठे और सभी बच्चों को अगली कक्षा के लिए ढेर सारा शुभकामनाएं दी । कक्षा- यू0के0जी0 की अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव ने अपने बच्चों को टॉफी, गुब्बारें बांटते हुए कहा कि आप सभी को कक्षा-1 में जा रहे है। ईश्वर से यही प्रार्थना रहेगी कि आप सभी अगली कक्षाओं मे ज्यादा से ज्यादा मेहनत से पढाई करेंगे और अपनी कक्षा अध्यापिका को कभी न भूलेंगे। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0 तथा यू0के0जी0 के बच्चों को अपनी अपनी अगली कक्षाओं मे जाने के लिए बधाइयां तथा शुभकामनाएं दी । साथ ही परीक्षा को अनुशासनपूर्ण सम्पन्न करानें के लिए सभी कक्षा अध्यापिकाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, नीलम श्रीवास्तव, पूंनम चौहान, रेशू तिवारी, उर्वशी शुक्ला, अर्चना श्रीवास्त तथा किरन मिश्रा उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ