अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे की मौजूदगी में गुरुवार को किया गया ।
23 फरवरी को एमएलके पीजी कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव रिटायर्ड कर्नल आरके मोहन्ता तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । अतिथियों का स्वागत क्रीडा अध्यक्ष डॉक्टर अजहरुद्दीन ने माला पहना कर तथा खेल प्रशिक्षक श्रीनारायण सिंह ने बैच लगाकर किया । अंतिम दिन बचे प्रतियोगिता में 400 मीटर रिले रेस हुआ जिसमें विजेता प्रमोद यादव, राघवेंद्र प्रताप यादव, चमन वर्मा, मोहम्मद नसीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 1500 मीटर बालक वर्ग में पवन कुमार प्रथम, नवल किशोर द्वितीय, शुभम तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किए । 1500 मीटर बालिका वर्ग में सपना कनौजिया प्रथम, निशी श्रीवास्तव द्वितीय व विनया द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बैडमिंटन बालक वर्ग में सौरव शर्मा प्रथम, शिवम शाक्य द्वितीय अब्दुल रहमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बैडमिंटन बालिका वर्ग में रूपाली पांडे प्रथम, करुणा द्विवेदी द्वितीय और रितु वैश्य तृतीय स्थान प्राप्त किए । इस मौके पर महाविद्यालय के कुल अनुशासन प्रोफेसर पीके सिंह, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरके सिंह, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तबस्सुम फरकी, राजनीत शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ अनुज सिंह, डॉ आजाद सिंह विनीत कुमार डॉक्टर मानसी पटेल, डॉ पीएन पाठक, भूगोल विभाग के धर्मवीर सिंह और अन्य शिक्षकों का क्रीड़ा विभाग की तरफ से बैच लगाकर स्वागत किया गया । मंच का सफल संचालन प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र ने किया । समापन समारोह मे सभी प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ