रजनीश ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कोनहटा के तीन दर्जन ग्रामीणों ने कोटेदार के पक्ष में एसडीएम से गांव के दबंगो के विरुद्ध शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दबंगों द्वारा लोगों पर दबाव डालकर कोटेदार के विरुद्ध शिकायत कराई जा रही है और राशन की दुकान हथियाने के लिए दुकान को निरस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोटेदार के पक्ष में करीब 3 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील में उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया है कि कोटेदार लगातार सही रूप से कार्य करते हुए खाद्यान्न का वितरण कर रहा है वहीं गांव के कुछ लोग जबरिया तरीके से ग्रामीणों का हस्ताक्षर व अंगूठा लगवाने के बाद अधिकारियों से शिकायत करते हैं और कोटा निरस्त कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे उनके द्वारा संचालित समूह को राशन की दुकान का आवंटन हो। ग्रामीणों ने कोटेदार के पक्ष में एक प्रार्थना पत्र देकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने का अनुरोध वह दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ