अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों को उत्साहित रखने के लिए सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
27 फरवरी को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, कालीथान में कक्षा-एल0के0जी0 से कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘सलाद बनाने की प्रतियोगिता‘‘ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं कोषाध्यक्षा मीता तिवारी ने सलाद बनाने की प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुमन पत्नी दरवेश सिंह सी0ओ0 सिटी बलरामपुर, मोनिका पाण्डेय पत्नी शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज से आये हुए मुख्य अतिथि एवं जजो को बुके देकर व बैज लगाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने माँ सरस्वती का माल्यापर्ण कर माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पौष्टिक भोजन करने के साथ अपने भोजन में हरी सब्जियों और सलाद का प्रयोग जरूर करना चाहिए इस सलाद प्रतियोगिता से हमें बच्चों का हुनर देखने को मिलता है। प्रतियोगिता में हार और जीत के मायने नहीं है, बल्कि यह बच्चों की समझ बढ़ाने में मुख्य भूमिका अदा करती है। ‘‘सलाद बनाने की प्रतियोगिता‘‘ कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फलों तथा सब्जियों को काटकर आकर्षक ढंग से तरह-तरह की आकृतियां को बनाकर बच्चों द्वारा सजाया गया। जिसमें कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें कक्षा-ग्रुप ए सें कक्षा-एल0के0जी0 एवं यू0के0जी0 के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं में अनमोल, जिया, उमूल एवं कुदेशिया ने प्रतिभाग करके द्वितीय स्थान तथा एल0के0जी0 के छात्र-छात्राओं मे काव्या, आराध्या, हलाता, जयेश एवं परिधि ने प्रथम स्थान प्राप्त करके सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में कक्षा-1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं में हाउस वाइस जैसेः-आजाद हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस तथा टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें आजाद हाउस की संचालिका अर्चना श्रीवास्तव के छात्र-छात्राओं में श्रृयांश (हाउस कप्तान), श्रृष्टि, श्रेया, विनायक, पुष्कर, अनुष्का, वर्णित, आदित्य, विराट, दर्श, हर्ष, अविका, यशवी, तनय एवं तनमय ने चतुर्थ स्थान, गांधी हाउस की संचालिका नेहा श्रीवास्तव के छात्र-छात्राओं में विवेक (हाउस कप्तान), सूर्यांश, संस्कार, अर्शी, सिमर, यती प्रकाश एवं अरित्र ने तृतीय स्थान, टैगोर हाउस की संचालिका किरन मिश्रा के छात्र-छात्राओं में अनय (हाउस कप्तान), आराध्या, श्लोक, शाहवी, सामेल, आशिता, कार्तिकेय, मेधावी, अर्श, रत्नप्रिया एवं आरोही ने द्धितीय स्थान एवं सुभाष हाउस की संचालिका लता श्रीवास्तव के छात्र-छात्राओं में प्राजंल (जूनियर कप्तान), जान्हवी, आरूष, मानवी, काव्या, सिदरा, ईशान, आस्था तिवारी, नाव्या, नवीला तथा एमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार में सह निर्देशक आकाश तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, रेशू तिवारी, कृष्णा गुप्ता, अनुष्का शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, ए0के0 तिवारी, धमेन्द्र श्रीवास्तवआदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी नें अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ