अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थित निजी विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल पिछले कई वर्षों से शिक्षा जगत में क्रांतिकारी और कड़े फैसलों के लिए जाना जा रहा है। आने वाले सत्र के लिए प्रबंधन द्वारा नर्सरी कक्षा के लिए पढ़ाई निशुल्क किए जाने की घोषणा की गई है ।
16 फरवरी को नए सत्र की शुरुआत से पहले ही डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नर्सरी और प्री नर्सरी क्लास के बच्चों के एडमिशन के बाद मासिक फीस माफी का बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि पिछले सत्र में डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा नर्सरी क्लास में 150 बच्चों का एडमिशन लिया गया था और उन बच्चों को एडमिशन के बाद निशुल्क शिक्षा बिना फीस के दी जा रही है। लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई थी कि पिछले सत्र में दर्जनों अभिभावक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका था, जिस कारण डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने इस बार सीटों को बढ़ाकर 150 से 300 कर दिया है। अब जहां 150 बच्चों का एडमिशन होता था वहीं अब 300 बच्चों को बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । अब 300 अभिभावकों को एक बड़ा लाभ पहुंचेगा और उन पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा। नगर के सिटी पैलेस स्थित अपने स्कूल मे आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षकों की देखरेख में बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । साथ ही बच्चों के शारीरिक विकास के लिए 40 से अधिक खिलौनों की व्यवस्था की गई है । वही बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिमाह बच्चों की मौखिक और लिखित परीक्षा कराई जाती है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की तीन से छः माह के बीच काउंसलिंग व लखनऊ में बेहतर ट्रेनिंग कराई जाती है, जिससे टीचिंग स्टाफ का व्यवहार नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच बेहतर रहे। स्कूल में बच्चों की देखरेख व सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो और बच्चे सुरक्षित शिक्षा ग्रहण कर सके। पूरे कार्यक्रम के दौरान टीचिंग स्टाफ जूली पांडे, सुमन मिश्रा, स्वयंप्रभा, रेनू ,आफरीन, रोशनी, दरक़क्षा, अंकिता, सुनीता, अंशी, उजमा, उषा, आरती वर्मा, केके पाठक, आराधना, कायनात, मनीष, पिपनका, सांची, शतनी, सुधा, नेहा, अंशु मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ