अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा - विकासखंड छपिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत पायरखास के निवासी राम बहादुर वर्मा ने जिलाधिकारी को एक शिकयत पत्र दिया था। जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव पर बिना काम कराए रुपया निकाल लेने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी शिकायत पत्र को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जिसके क्रम में मंगलवार को जिला विकास अधिकारी पायरखास गांव में पहुंचकर जांच किया है।
राम बहादुर वर्मा ने दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि कोरोना काल में अपने पैसे एवं खर्चे से सैनिटाइजर का कार्य करवाया था जिसे प्रधान व सचिव द्वारा अपना काम दिखा कर पैसा निकाल लिया है। मनरेगा योजना के तहत बिना वृक्षारोपण कराए ही रुपए का गबन कर लिए हैं । साथ ही ग्राम पंचायत में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर 15 – 20 ट्राली मिट्टी गिरा कर लाखों रुपए का गबन कर लिए हैं। और ग्राम पंचायत में 3 विकलांग शौचालय का निर्माण कराया गया है जो घटिया मटेरियल एवं पीले ईट का प्रयोग किया गया है।
जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी ने बताया कि अभी जांच की जा रही है कार्य में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ