कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर होने वाले अट्ठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। महोत्सव आयोजन समिति की समीक्षा बैठक में सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा धाम मे होने वाले परम्परागत एकता महोत्सव को भव्यता से मनाए जाने के लिए तैयारियों को यथाशीघ्र अंतिम रूप दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य मंदिर की आकर्षक साजसज्जा के साथ सांस्कृतिक रंगमंच तथा दर्शक दीर्घाओं मे भी कलाकारो व दर्शकों के लिए बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित कराए जाने को कहा। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बाबा धाम मे महोत्सव से जुड़ी तैयारियों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। गंगा सागर मे स्वच्छ जल की उपलब्धता के साथ सई नदी के घाटो की साफ सफाई व यहां रोशनी के प्रबन्धों को लेकर भी सांसद प्रमोद तिवारी ने कार्ययोजना पर मंथन किया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से बाबा का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भी सुविधाओं को लेकर उन्होने बिंदुवार व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाए जाने को कहा। सांसद एवं बाबा घुइसरनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने महोत्सव को लेकर यहां स्वास्थ्य एवं पेयजल, सई घाट के पैदल यात्री सेतु के आवागमन समेत विभिन्न कार्यो का अवलोकन करते हुए महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या मे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बाबा के दर्शन पूजन से जुडी सुविधाओं को लेकर भी परामर्शी निर्देश भी दिये। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी चकौड़िया गांव पहुंचे और यहां राजकुमार पाण्डेय के संयोजन में हो रही श्रीमदभागवत कथा के धार्मिक अनुष्ठान मे शामिल हुए। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव, रामबोध शुक्ल, लालगंज प्रमुख अमित सिंह, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, मुन्ना शुक्ला आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ