फ़राज़ अन्सारी
बहराइच:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरे राह हूई अंधाधुंध फायरिंग की घटना के बाद बहराइच में भी सरेराह एक रिटायर्ड दरोगा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुई घटना के बाद साफ संदेश दिया है कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। वहीं बहराइच के थाना दरगाह इलाके के कैलाश होटल के पास दबंगों ने सरेराह एक रिटायर्ड दरोगा पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में दरोगा बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे बहराइच अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरे मामले में बहराइच पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। बता दें कि घायल मेराज अहमद पुत्र अली हसन रिटायर्ड दरोगा हैं। मेराज पर सरेराह 3 लोगों ने जानलेवा हमला किया जिसमें मेराज गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना में मेराज के सिर वह शरीर पर गंभीर चोटें आयीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में पीड़ित रिटायर्ड दरोगा ने नामजद तहरीर देते हुए मनोज सिंह, मोहम्मद रजा व मोहम्मद आसिफ के विरुद्ध जानलेवा हमला कर मारपीट किए जाने के संबंध में लिखित तहरीर दी थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने महज खानापूर्ति करते हुए आईपीसी की धारा 323 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। जिसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। क्या इसी तरह अपराधियों पर सीएम योगी के ज़ीरो टॉलरेंस वाली नीति परवान चढ़ाएगी यूपी पुलिस यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ