हमले में गंभीर घायल की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एनसीआर
बोला पीड़ित, पुलिस ने डरा धमकाकर बदलवा दी तहरीर
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।भीरा कोतवाली पुलिस पर गंभीर रूप से घायल एक युवक ने डरा धमकाकर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि खेत में काम करने के दौरान उस पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया और जब वह पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई से इतिश्री कर ली। घायल एसपी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार करेंगा।
पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव धूसर निवासी घायल उत्कर्ष पुत्र राम सिंह के अनुसार उसकी नानी की कुछ भूमि भीरा थाना क्षेत्र में स्थित है। पीड़ित के मुताबिक पिछले कई सालों से वह नानी के कहने पर उस भूमि को जोत बो रहा है। घायल के मुताबिक रविवार को वह खेत में गन्ना बो रहा था कि तभी कुछ दबंगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसका सिर बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित के अनुसार जब वह कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा तो मौजूद पुलिसकर्मी ने उस पर दबाव बनाकर उसकी तहरीर बदलवा दी और हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई से इतिश्री कर ली। घायल युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही है। घायल युवक ने बताया कि वह कल एसपी के समक्ष पहुंचकर पूरी समस्या रखते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करेगा। इस संबंध में भीरा कोतवाल विमल गौतम ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष से भी युवक घायल है। घटना के पीछे जमीनी विवाद का होना बताया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ