मैराज शेख
मसकनवा गोंडा:वलीउद्दीन इंटर कॉलेज तेजपुर भोपतपुर में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित कर 12वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अनुराग वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया विदाई समारोह में 12वीं के कई छात्र-छात्राओं ने अपनी स्कूली सफर का अनुभव अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
इसके बाद नवम वर्ग के छात्रों ने इस बार दसवीं में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विदाई ले रहे 12वीं के छात्रों पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर विदाई दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अनुराग वर्मा ने बच्चों को बताया कि आगमन और विदाई प्राकृतिक का नियम है हम उसी का अनुकरण करते हैं दशम वर्ग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा जीवन की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है इसकी तैयारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करना चाहिए उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता का कोई शॉर्टकट फार्मूला नहीं है हमेशा लगन मेहनत और ईमानदारी से ही हम अपने मुकाम को पा सकते हैं.
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राम मुनिजर वर्मा,ज्ञान प्रकाश यादव,सुभाष चंद्र वर्मा,राम तीरथ,आरसी,रीता मौर्या इन लोगों ने भी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है मेहनत से ही आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं शालनी वर्मा, निधि तिवारी,पूर्णिमा ,मानसी,स्वेता,नेहा,उमा, काजल वर्मा,गुंजन लक्ष्मी, नंदनी,ममता,पूजा,अक्षय कुमार, अभिषेक वर्मा (शिवम) सोनू कश्यप, आकाश , बलजीत ,आकाश भारती, सूरज वर्मा साकिर,अंकित वर्मा, आशीष कुमार,आकाश वर्मा,आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ