वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु हमारा आंगन हमारे बच्चे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बी आर सी सुखपाल नगर पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर संतोष श्रीवास्तव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बाल वाटिका के अंतर्गत आंगनबाड़ी के बच्चों के ठहराव एवं ज्ञान में वृद्धि कैसे किया जाए इस बारे में जानकारी दी गई खंड शिक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग बच्चों के बुनियाद मजबूत करते हैं इसलिए बाल वाटिका में बच्चों को विशेष ध्यान देकर शिक्षित करें जो कि बच्चे आगे चलकर प्राइमरी में उच्च स्थान प्राप्त कर सके नोडल शिक्षक प्राची पांडे द्वारा पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई ए आर पी धर्मेंद्र ओझा ने कहा किआंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय एक दूसरे के पूरक हैं आपस में सामंजस्य बनाकर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करें ए आर पी योगेश ने कहा कि बच्चों का सतत मूल्यांकन करें ए आर पी नीलम सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं अध्यापकों के बीच बेहतर समन्वय रहे एक दूसरे के लिए कार्य करें इस अवसर पर 2 नोडल शिक्षक संकुल ,अच्छे कार्य करने वाले 3 शिक्षक, 10 बच्चों एवं उनके अभिभावकों एवं सराहनीय कार्य करने के लिए 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन ए आर पी राजीव सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ