मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! किसानों के लिए बड़ी खबर पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए डाकघर में खुलवाएं खाता यह जानकारी कृषि विभाग के अधिकारी सुनील वर्मा ने दी।
उन्होंने हमारे संवाददाता मोहम्मद सुलेमान को बताया जिन किसानों का 10 तथा 12 वा में रुकावट है उसका वजह है की एनपीसीआई लिंक ना होने की वजह से किस्तों में रिक्वायर्ड है इसीलिए किसान अपने किस्त पाने के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत (डाकघर) से कराना आसान है वा सुरक्षित है किसान अपने खाते का एनपीसीआई लिंक से खाता खुलवाएं जो डाकघर में आसानी से खुल जाता है उन्होंने बताया कि शिक्षकों को तुरंत अपना खाता डाकघर में बुलाना चाहिए जिससे 10 वा व 12 वा रुका हुआ किस और आने वाले हर किस्त किसान के खाते में आती रहे ऐसा न करने वाले किसानों के खाते में आने वाले पीएम किसान सम्मान निधि में रूकावट हो सकती है इसीलिए किसान अपना खाता डाकघर में खुलवाएं और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ