मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सहारा इंडिया बैंक द्वारा खाता खोलकर गरीबों एवं दुकानदारों तथा व्यापारियों के करोड़ों रुपए जमा राशि को समय पूरा होने के बावजूद भी भुगतान नहीं कर रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं और कहते हैं कि हमारा पैसा डूब गया यह बात सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तथा सहारा इंडिया बैंक खाताधारकों की बात को संज्ञान में लेते हुए अवध केसरी सेना के प्रमुख नीरज सिंह ठाकुर ने यह ऐलान किया है कि हम सहारा इंडिया में गरीबों के जमे पैसे को वापस कर आएंगे इसके लिए हमें चाहे आंदोलन करना पड़े उन्होंने बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरीब किसानों के सहारा इंडिया में जमा पैसे को जो सहारा इंडिया नहीं दे रही है उसको वापस कर आएंगे आगे उन्होंने बताया कि बहुत से लोग हैं जिनका 5 साल पहले 4 साल पहले 3 साल पहले 2 साल पहले 1 साल पहले बैंक में खाता पूरा हो गया है लेकिन उन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं गरीब लोग ₹5 और ₹10 ₹20 ₹50 सो रुपए प्रतिदिन का खाता खोलकर अपना तन पेट काटकर जमा करते थे कि मैं अपने बेटी बेटे की शादी में इसे निकाल लूंगा और उसमें काम आएगा इसी प्रकार बहुत से लोग उसमें एसडीआरडी भी खोले थे पैसा ना मिलने की वजह से सभी लोग परेशान और कहते हैं लगता हमारा पैसा डूब गया किसानों और गरीबों दुकानदारों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अवध केसरी सेना ने यह योजना बना रही है कि हम आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे सहारा इंडिया बैंक के खिलाफ और गरीबों किसानों व्यापारियों के जमा पैसा को उन्होंने अपने बाइट में बाइक में कहा है कि हमें इसके लिए लड़ाई लड़ना होगा और कुछ भी करना पड़े लेकिन हम सहारा इंडिया से सभी का पैसा वापस दिलवा कर ही रहेंगे इस बात को सोशल मीडिया पर देखने के बाद सहारा इंडिया में खाता खुलवाने वाले लोगों में कुछ आस जगी है कि अब शायद हम लोगों का पैसा मिल जाए मोतीगंज क्षेत्र का ही ले लो तो यहां पर लोगों द्वारा लाखों से ऊपर का पैसा जमा कराया गया है जो सिर्फ चालू खाते का आंकड़ा है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ