कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में दस शिकायतो मे तीन शिकायतो का निस्तारण किया गया। लालगंज कोतवाली मे समाधान दिवस मे आयी शिकायतो की सुनवाई जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र व एसडीएम उदयभान सिंह ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र शिकायतो की सुनवाई करते हुए छोटे मोटे विवाद पर मातहतो की लापरवाही देख भडक उठे। एएसपी ने थाने मे मौजूद उप निरीक्षको को आगाह किया कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायतो का यदि मौके के निरीक्षण के तहत समाधान न होने की शिकायत मिली तो दोषियो के खिलाफ वह एसपी को दण्डात्मक कार्रवाई की संस्तुति करेंगे। एएसपी ने जमीनी विवादो मे पुलिसकर्मियो को प्रत्येक दशा मे राजस्व विभाग की उपस्थिति मे उभयपक्षों को समझा बुझाकर समाधान कराए जाने को भी कहा। वहीं एसडीएम उदयभान सिंह ने जमीनी विवाद से जुडे मामलो की सुनवाई करते हुए समाधान के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया। समाधान दिवस मे एक फरियादी फिरोजाबाद से पहुंचा और उसने अपनी पत्नी को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक पर भगाकर ले आने का आरोप लगाने लगा। तभी युवक भी समाधान दिवस मे महिला के साथ पहुंच गया और दोनों ने एक दूसरे के साथ रजामंदी से रहने की बात कही। इस पर अफसरो ने महिला हेल्पडेस्क को मामला सुपुर्द करते हुए प्रकरण मे काउन्सिलिंग के जरिए समाधान कराए जाने को कहा। समाधान दिवस का संयोजन प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ