रजनीश ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड करनैलगंज के ग्राम पारा गांव में एक प्रशासनिक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने तथा संचालन उप जिलाधिकारी हीरालाल ने किया। चौपाल में गांव की तमाम शिकायतों को डीएम ने सुनते हुए उसका निराकरण कराने के लिए मौके पर ही टीम का गठन किया और तमाम जमीनी विवादों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित करते हुए 3 दिनों के भीतर उनका निराकरण कराने के निर्देश दिए। उसके बाद जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास के करीब डेढ़ दर्जन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर किसान यूनियन के प्रदेश मंत्री गजराज सिंह एवं जिला अध्यक्ष महंत सुनील पुरी ने आसपास के गांव से आए किसानों की समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखा। जिसमें अल्लीपुर गोकुला गांव में करीब एक दर्जन गरीब किसानों को पात्र होने के बावजूद आवास ना मिलने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों को चौपाल में सरकार की उपलब्धियों को बताया और योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हीरालाल, खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ