रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के एक मेधावी ने रूस के मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की शिक्षा पूरी करके भारतीय मेडिकल परीक्षा में अच्छा स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। करनैलगंज के ग्राम करुवा निवासी योगेश कुमार गोस्वामी पुत्र पाटेश्वरी प्रसाद गोस्वामी ने पर्म स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (रूस) से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त कर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा में 173 वीं रैंक अपने प्रथम प्रयास में ही प्राप्त किया है। यह जानकारी मेधावी छात्र योगेश के बाबा लालता प्रसाद गोस्वामी ने दी तथा परिजनों के साथ साथ पूर्व चेयरमैन रामजीलाल, मोदनवाल, चंद्रशेखर गोस्वामी, सत्य प्रकाश गोस्वामी, नंद प्रसाद, राधे कृष्णा, अशोक गोस्वामी, अरुण बाथम, राजकुमार बिश्नोई, जोगिंदर सिंह जानी, गोविंद सुलतानिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ