रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर में स्थित चित्र गुप्त इंटर कालेज की शाखा जेपीओपी मेमोरियल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कन्हैया लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य व क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के भाई व शिक्षक मनमोहन सिंह, चित्रगुप्त इंटर कालेज के प्रबंधक वीके श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जीके श्रीवास्तव व भाजपा नेता श्याम किशोर मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया।
जहाँ नन्हे- मुन्ने बच्चों व छात्र छात्राओं ने गीत संगीत, नाटक व नृत्य सहित विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देश भक्ति गीत जय हो व राधे कृष्ण के गानों पर उपस्थित लोग झूम उठे। छात्राओं ने वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ की सीख देते हुए मार्मिक नाटक प्रस्तुत किया, जिसपर विद्यालय का पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह भी पहुँचे जहां उनका सम्मान किया गया।
शायर याकूब सिद्दीकी ने गीत गाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत में जेपीओपी के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बड़े ही शानदार अंदाज में अवध रेडियो की एंकर मोनिका श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, अशोक सिंह, अवधराज वर्मा, प्रवेश मिश्र, प्रदीप श्रीवास्तव, उत्तम गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ