अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने दीप प्रज्वलन के उपरांत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
कार्यक्रम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, से प्रारंभ किया गया जिसके बाद देश भक्ति गीत, कजरी,प्रांतीय गीत, भ्रष्टाचार पर नाटक अंग्रेजी नाटक ,सहित नन्हे मुन्ने बच्चों के नृत्य ने लोगों को बांध कर रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक पलटूराम ने सबसे पहले मा सरस्वती के पूजन अर्चन से विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि विधायक पलटूराम व विशिष्ट अतिथि डा चंदन पांडे प्रभारी डीआईओएस का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,सचिव मनीष तुलस्यान एवं सदस्य सौम्य अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। तीन घंटे चले बच्चों के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक चारो सदन के इंचार्ज शिक्षक ,कला शिक्षिका नीतू श्रीवास्तव, एस एन टी, अवनींद्र त्रिपाठी, अजीत, नीलम दुबे, वीके शुक्ला, एस डी आचार्य, अर्चना ,सुमन सिंह, गीता सिंह, बीपी पांडे, शेष नारायन, अशोक शुक्ल, जेपी शुक्ल, एसपी शुक्ल, मंजू मिश्र, आरके मिश्र, शेष नारायण, पारसनाथ, मनीष व इतवारी प्रसाद सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ