कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। छुटटा मवेशियो के कारण किसानों को फसल नुकसान को लेकर शनिवार को यहां वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज वकीलों ने डीएम को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन देकर सरकारी गोशाला मे निराश्रित पशुओ की देखभाल न होने का भी आरोप लगाया। संपूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचा वकीलो का जत्था इन दिनों छुटटा मवेशियो के कारण फसल नुकसान तथा मार्ग दुर्घटनाओं मे बढोत्तरी को लेकर प्रशासनिक लापरवाही पर आक्रोश जताया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायतो मे जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ लालगंज तथा रामपुर संग्रामगढ़ एवं सांगीपुर व लक्ष्मणपुर के खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा गोशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओ को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। वकीलों ने समस्या का समाधान न होने पर तहसील परिसर मे किसानों के साथ धरने प्रदर्शन शुरू करने की भी प्रशासन को चेतावनी दी है। वहीं ज्ञापन मे तहसील मे सार्वजनिक शौचालयों मे कई महीने से व्याप्त गंदगी को लेकर वकीलों तथा वादकारियों को हो रही परेशानी पर भी नाराजगी जतायी गयी है। एसडीएम सौम्य मिश्र ने अधिवक्ताओं को समस्याओं के समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाकर शांत कराया। अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से किसान रात रात भर ठण्ड में खेतो की रखवाली को लेकर बीमार भी हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का संयोजन महामंत्री शेष तिवारी ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव, अजय शुक्ल गुउडू, आशीष तिवारी, मदन मिश्र, घनश्याम मिश्र, शहजाद अंसारी, ललित गौड़, शिवेन्द्र तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, संतोष सिंह, सिंटू मिश्र, संतोष पाण्डेय, विपिन शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ