Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज:महाविद्यालय के गृह विज्ञान की छात्राओं ने बनाएं लजीज व्यंजन



उमेश तिवारी

महराजगंज जिले के भिटौली में शुक्रवार को पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित की बीए तृतीय वर्ष के गृहविज्ञान की छात्राओं के बनाए गए व्यंजनों का प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित, संरक्षक डा.अजय कुमार पांडेय ने अवलोकन किया।और छात्राओं के व्यंजन की सराहना की।गृह विज्ञान की शिक्षिका निरंजना त्रिपाठी के देख रेख में छात्राओं ने व्यंजनो में मोमो, चाउमीन, कटलेट,गाजर का हलवा,पकौड़ा,काफी सहित कई प्रकार के व्यंजनों को बनाकर के वाहवाही लूटी। सुशील शुक्ल ने छात्राओं की मेहनत को सराहा।इस अवसर पर शिक्षक योगेश कुमार दुबे, धर्मेंद्र पटेल, प्रेमचंद, अभिनव सिंह, हैप्पी सिंह, आशीष गिरी, अजय कुमार यादव, बृजेश्वर सिंह, मनोज गौड़, विवेक शुक्ल, शुभम मद्धेशिया के अलावा छात्रा कंचन पटवा, उजाला गुप्ता ,निशा सैनी, मनीषा गुप्ता, शालिनी यादव, लक्ष्मीना, शशिबाला ,आफरीन अर्चना ,कुसुम, पुष्पा,हासिदा, अन्नपूर्णा आदि छात्राएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे