मोहम्मद सुलेमान
गोंडा मोतीगंज सहित अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार को पूरा दिन ठंड रहा मौसम बाजारों में नहीं दिखे ग्राहक दुकानें दिखे खाली।
शुक्रवार को पूरा दिन बदली छाई रही सर्द हवा चलता रहा दिनभर मौसम पूरी तरह ठंड रहा और ठंडक से बाजार में नहीं दिखे एक ही ग्राहक दुकाने रहे खाली दुकानदार परेशान।
बताते चलें कि वैसे तो ठंडक महीनों से पढ़ रही है लेकिन इस बीच दो-तीन दिनों से मौसम और भी सर्द हवा के चलने से ठंडक बढ़ गई है शुक्रवार को पूरी तरह क्षेत्र ठंडक की चपेट में रहा और सर्द हवा चलती रही बाजारे खाली रही दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर बैठे रहे लेकिन एक भी ग्राहक नहीं दिखाई दिए ।
जिससे दुकानदार भी परेशान नजर आए क्योंकि सुबह ही चाय पान के दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर बैठ जाते हैं लेकिन ग्राहक नहाने की वजह से और ठंड बढ़ जाने की वजह से सभी तबके के लोग परेशान हैं!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ