रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रेलवे की पटरी पर काम करने जा रहे एक ठेका मजदूर की ट्रेन के चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 9 बजे सरयू रेलवे स्टेशन के समीप जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ठेका मजदूर रेलवे की पटरी पर काम करने रहा था।
उसी बीच लखनऊ की तरफ से गोंडा जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी इंस्पेक्टर संतोष पासवान ने बताया कि ठेका मजदूर याद राम पुत्र राम सिंह सैदनगर जनुबी थाना पटवाई जनपद रामपुर ठेके पर रेलवे में कार्य करने जा रहा था। तभी लोकमान्य तिलक ट्रेन की चपेट मे आ गया।
सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ