रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू नदी स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को सरयू नदी के कटरा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सरयू सेवकों ने कई कुंतल कचरा निकाला। अभियान में नेचर क्लब फाउंडेशन एवं आज़ाद युवा विकास फाउंडेशन के युवा शामिल रहे। अभिषेक दुबे ने बताया कि टीएसए इंडिया और नेचर क्लब के द्वारा एसीएल संस्थान पर करीब 250 विद्यार्थियों के बीच सरयू नदी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया और रविवार को सदस्यों ने सफाई किया। हर्षित सिंह ने बताया कि अब अभियान को सरयू के आसपास के सभी लोगों तक लेकर जाना है, तभी नदी बच पाएगी। दुर्गेश कश्यप ने सरयू नदी के प्रति समाज की असंवेदनशीलता पर दुख जताते हुए बताया कि घाट पर नदी से बदबू आती है जो कि बड़ा शर्मनाक है। अवनीश मिश्र ने कहा कि अगले सप्ताह चकरौत बाजार के आसपास के स्कूलों में सरयू व प्रकृति के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मनोज मिश्र ने बताया कि हम घाटों पर सफाई के साथ स्थानीय प्रजाति के पौधे जैसे बांस, गूलर, जामुन आदि लगाएंगे ताकि नदी के किनारे कटान भी रुके। ज्ञान बहादुर सिंह व सौरभ सिंह ने कहा कि अब अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा। टीएसए इंडिया की श्रीपर्णा व नेचर क्लब के अभिषेक, सैफ़, साज़िद, मनीष व मनोज ने जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों को पर्यावरण की वर्तमान अत्यंत चिंतनीय स्थिति और सरयू अभियान व नेचर क्लब के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा किया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ