मोहम्मद सुलेमान
मोतीगंज गोंडा !शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में स्कूल के बच्चों ने विविध डिजाइन के मीनार बनाकर व राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराकर एकता का संदेश दिया। इससे बच्चे व अभिभावक काफी प्रभावित हुए। स्कूल के शिक्षकों व बच्चों द्वारा नित नए प्रयोग लोगों में सरकारी स्कूल के प्रति नजरिए में बदलाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं।लोग कहने लगे हैं कि अब सरकारी स्कूलों में सरकार के विविध प्रयासों व योजनाओं की वजह से पढ़ाई तो होने ही लगी है।साथ ही बच्चों का सर्वांगीण विकास भी किया जा रहा है। मीनार बनाने में शिवम् कनौजिया, दीपक प्रजापति, सुंदरी, संगीता भारती,साक़िरा बानो,मेराज, अंशिका,रिया शर्मा, साविर अली,साविरा,सूरज, उन्नति, संतोष, मनीष भारती आदि बच्चों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर मीनार बनाने में शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अमर ज्योति, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा, चित्रावती मौर्य आदि ने सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ