जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। मुजेहना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बेसहूपुर के पंडित पुरवा में स्थित श्री भवानी प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज में मंगलवार को कक्षा 12 के छात्रों को विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा विदाई समारोह किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि परिश्रम ही हमें सफलता की मंजिल तक पहुँचाता है इसलिए हमेशा परिश्रम करते रहना चाहिए। शिक्षा ही वह सफलता की कुंजी है जो हर खुशियों की द्वार को खोल देती है। उम्मीद करता हूं कि आगे भी आप सभी लगन और मेहनत से अपने सभी कार्य करते रहेंगे।
आगे चलकर नई-नई ऊंचाइयों का स्पर्श करेंगे साथ ही इस विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। आप सबको हम सभी की तरफ से आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। विद्यालय के सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नए नियमों के बारे में अच्छे तरीके से जानकारी दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें विदा किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ