कमलेश
खमरिया खीरी:नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए धौरहरा समेत ईसानगर ब्लॉक के चार विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना में किया गया है। इन विद्यालयों को उच्चीकृत किया जाएगा। इसमें बच्चों का मन देखकर उसी के अनुरूप उनको शिक्षा दी जाएगी। इससे बच्चे शिक्षित होने के साथ ही योग्य भी बन सकेंगे।
धौरहरा व ईसानगर ब्लॉक के चार परिषदीय स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है। जिसमें धौरहरा ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल अवस्थी पुरवा व गुरघुट्टा बुजुर्ग का चयन हुआ वही ईसानगर ब्लॉक में कंपोजिट स्कूल नारीबेहड़ व मूडी का चयन हुआ है।
इस बाबत बीईओ ईसानगर अखिलानंद राय ने बताया कि अब इन विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं बेहतर शैक्षणिक परिवेश बच्चों को मिलेगा। इन विद्यालयों में कंप्यूटर लैब,साइंस लैब,गणित लैब व पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी। जिससे विद्यालयों की गुणवत्ता एवं मूल्यांकन की व्यवस्था भी होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ