रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के शिवाला घाट पर शिव मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शिव मंदिर में शिव मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा एंव रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सकतपुर में स्थित शिवाला घाट मंदिर खंडहर में तब्दील हो चुका था। जिसके जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने जनसहयोग से युद्ध स्तर पर कार्य कराया। मंदिर के सौंदरीकरण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
आयोजक उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शिवाला घाट मंदिर में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलश स्थापना एंव रूद्र महायज्ञ का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
आगामी 6 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रतिदिन विधि विधान से पूजन अर्चन एंव सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सतसंग चलेगा। 10 फरवरी को हवन प्राण-प्रतिष्ठा एंव महाआरती होगी। इसके उपरांत अंतिम दिवस 11 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ