रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ग्राम सकतपुर सरैयाँ स्थित शिवाला घाट मंदिर से सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची।
ग्राम पंचायत सकतपुर में स्थित शिवाला घाट मंदिर का अभी हाल ही में ग्रामीणों के जनसहयोग से जीर्णोद्धार कराया गया है। मंदिर में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को भव्य कलश निकाली गई।
शिवलाघाट सरयू नदी से जलभर कर गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा सरैया, नारायनपुर सहित प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची, जहां विधि विधान से पूजन अर्चन हुआ।
यात्रा में शामिल महंत रघुवीर दास ने बताया प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सतसंग चलेगा। 10 फरवरी को हवन प्राण-प्रतिष्ठा एंव महाआरती होगी। इसके उपरांत अंतिम दिवस 11 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर उमेश चंद्र मिश्रा, रंगनाथ तिवारी, संजय मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, कन्हैया मिश्रा, ओमप्रकाश पूर्व प्रधान, सोनू तिवारी, ज्ञानदेव तिवारी, अन्नू मिश्रा सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ