पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज क्षेत्र के शोभापुर गाँव में विधायक प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से एक शिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया।
मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर गाँव अवध चिल्ड्रेन एकेडमी नाम के शिक्षण संस्थान का उद्घाटन रविवार को भाजपा विधायक मनकापुर के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे और ग्राम प्रधान श्याम बाबू शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य आकाश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर की।
ग्राम प्रधान ने फीता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने संस्थान को और आगे बढ़ाने में हर संभव मदद देने की बात कही।विधायक प्रतिनिधि ने शिक्षा का महत्व बताया।
इस मौके पर केके श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, पुजारी संजय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, अनुज शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ