रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नशा करके सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाना लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने 3 दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की और सभी को निजी मुचलके पर छोड़ा गया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर उत्पात मचाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि सूचना मिली कि सूचना मिली कि नगर में सार्वजनिक स्थानों पर कुछ लोग नसे की हालत में उत्पात मचा रहे हैं। जानकारी होते ही नगर के शराब के ठेकों के आस पास सहित अन्य सार्वजनिक स्थान पर अभियान चलाकर छापेमारी की गई। तों विभिन्न सार्वजनिक स्थानों से 3 दर्जन लोगों को नशे की हालत में उत्पात मचाते पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई और सभी को हिदायद देकर निजी मुचलके पर छोड़ा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ