आर पी तिवारी
इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व निरीक्षक ने रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे होमगार्ड सत्य प्रकाश शुक्ल, कंपनी कमांडर मुजम्मिल अली व हरि प्रसाद उपाध्याय को अंगवस्त्र तथा गीता देकर विदाई दी।विदाई के इस पल में होमगार्ड काफी भावुक दिखे और पुलिस कर्मियों की ओर से दिए गए इस सम्मान पर धन्यवाद ज्ञापित किया।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव छिछुली निवासी मुजम्मिल अली, सत्य प्रकाश शुक्ल व बेलवा बहुता गांव के हरि प्रसाद उपाध्याय रविवार को स्वयं सेवी होमगार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए।यह जानकारी जब थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह और निरीक्षक रामप्रकाश यादव को हुई,तो उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को एकत्रित कर विदाई समारोह का आयोजन कर दिया।उन्होंने कहा,कि सभी मानव हैं,पद किसी का कोई भी हो सेवानिवृत्ति के अवसर पर उसे सम्मान पूर्वक विदाई देनी चाहिए।कोतवाल श्री सिंह ने अंगवस्त्र देकर उनकी भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर आरक्षी मोहम्मद रजा, प्लाटून कमांडर राजकुमार शुक्ल,बीओ लवकुश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष उमा प्रसाद मिश्र, बीओ विजय कुमार वर्मा, सुरेश कुमार पांडे, ब्लैक कमांडर पीआरडी अशोक कुमार तिवारी, रामबरन पांडे, विजय शंकर, सूर्यभान मिश्र, राम हृदय मिश्र, श्याम सुंदर कश्यप, प्लाटून कमांडर हरिराम समेत कई पुलिसकर्मी व होमगार्ड मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ