पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा 25 जनवरी की रात में पीआरडी जवान रामगुलाम पाठक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पीआरडी जवान के परिवार को कोई भी सहायता शासन द्वारा अब तक नहीं मिल सकी है। शनिवार को बीओ पी आरडी प्रिया यादव ने उनके घर बेहलनिया में जाकर पीआरडी जवान के परिवार को स्वैच्छिक सहायता प्रदान किया है। इसके अलावा मनकापुर के ब्लॉक कमांडर अयोध्या प्रसाद, छपिया के ब्लॉक कमांडर शिव कुमार मिश्रा, मुजेहना ब्लाक कमांडर निरंकार पांडे, राम कुमार वर्मा, अशोक कुमार, अजय यादव, सियाराम यादव, हरिदत्त मिश्रा तथा अन्य पीआरडी जवानों द्वारा मृतक के परिवार को पंद्रह हजार रुपए सहायता प्रदान किया गया। मनकापुर ब्लॉक कमांडर अयोध्या प्रसाद ने बताया कि पीआरडी जवानों को सरकार के तरफ से मरणोपरांत कोई सहायता ना देने का प्रावधान है, जबकि पीआरडी जवान उत्तर प्रदेश पुलिस होमगार्ड के ही तरह दिन और रात ड्यूटी करते हैं, किंतु उन लोगों को सरकार की तरफ से मरणोपरांत सहायता प्रदान किया जाता है, किंतु पीआरडी जवानों को कोई सहायता सरकार के द्वारा नहीं दिया जाता है। पीआरडी जवानों ने सरकार से मांग किया है कि पीआरडी जवानों को भी शासन के तरफ से मरणोपरांत सहायता दिया जाए। हरिदत्त मिश्रा, अयोध्या प्रसाद, भगवान दीन, रामतेज मौर्या आदि जवानों ने सरकार से मांग किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ