राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा माह का समापन गीता इंटरनेशनल स्कूल बड़गांव गोंडा में दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम 05 जनवरी, 2023 से 04 फरवरी, 2023 तक पूरे जनपद में विभिन्न विद्यालयों, विभागों तथा अन्य लोगों के द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में शहर से गाँव गाँव तक लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, आरटीओ, एआरटीओ प्रशासन बबीता वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, सहित यातायात एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ